धर्मनगरी में बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, नौ हिरासत में

0
772

जिस्मफरोशी के धंधे को लेकर धर्मनगरी में छापेमारी अभियान जोरों पर है। बीती 8 जुलाई को 2 युवतियों और एक युवक की गिरफ्तारी के बाद आज फिर से एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 5 लड़कियों के साथ 4 युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

बतादें कि हरिद्वार में बड़े पैमाने पर सेक्स रैकेट का धंधा जोरों पर चल रहा है। इसके बाद बीती 8 जुलाई को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की छापेमारी में हरिद्वार क्षेत्र के होटल शिवा में जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश किया गया। जिसमें होटल के कमरों से 2 लड़कियों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया, जबकि पुलिस टीम को देख एक अन्य युवक फरार हो गया था। छापेमारी की इसी कड़ी में आज कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने शिवमूर्ति गली स्थित सिंधु पैलेस होटल में संचालित हो रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में 5 लड़कियों के साथ 4 युवकों को हिरासत में लिया गया है। दरअसल, मायापुर पुलिस चैकी को इस बात की शिकायत मिली थी कि होटल में सेक्स रैकेट संचालित हो रहा है। सभी आरोपियों को चैकी लाकर पुलिस पूछताछ कर रही है।