एसएफआई ने शहीदों की मदद को जुटाई राहत राशि

0
488

देहरादून। स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) देहरादून जिला कमेटी ने राज्य कमेटी के आह्वान पर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए जवानों के परिजनों के लिए करनपुर बाजार में रुपये 3396 राहत राशि जुटाई। कार्यकर्ताओं ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की।
एसएफआई का कहना है कि पुलवामा में हुए आतंकी हमला सरकार और रक्षा विभाग की नाकामी को दर्शाता है। इतने बड़े हमले की भनक खुफिया एजेंसियों के बताने के बावजूद भी सुरक्षा के इंतजाम क्यों नहीं किए गए। यह आतंकी हमला सरकार और सुरक्षा विभाग की पोल खोलती नजर आ रही है। जहां हम एक तरफ सुरक्षा पर बजट खर्च कर रहे हैं। वहीं, देश के जवानों की रक्षा नहीं कर पा रहे हैं। एसएफआई ने पुलवामा आतंकी हमले के खिलाफ केंद्र सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग कि है जिससे आने वाले समय में ऐसी कोई भी घटना सामने न आए। साथ ही राहत राशि के दौरान एसएफआई ने आम जनता से पैरामिलिट्री फोर्स सैनिकों को शहीद का दर्जा दिए जाने व 2004 के बाद देश की रक्षा में लगे पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों की पुरानी पेंशन नीति के तहत पेंशन दी जाने जैसी मांगों पर लामबंद होने की अपील की।
साथ ही इन मांगों को लेकर राज्य कमेटी के आह्वान पर संगठन 25 फरवरी को जिला मुख्यालय (डीएम) के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री को ज्ञापन प्रेषित करेगी। इस मौके पर राज्य सचिव देवेंद्र रावल, राज्य कमेटी सदस्य अतुल कांत, आशु, सुप्रिया, जिला सचिव हिमान्शु चौहान, शैलेन्द्र परमार, सुमन नेगी, सोनाली, रुचा, दीपक सजवाण, संगम चौहान, मनीष आदि उपस्थित थे।