शाहिद कपूर ट्वीटर पर आए वापस

0
935

नई दिल्ली,  शाहिद कपूर को अपना सोशल मीडिया एकाउंट ट्वीटर दोबारा वापस मिल गया है। यह जानकारी खुद शाहिद ने अपने ट्वीटर पर पोस्ट करके दी।

शाहिद कपूर ने कहा कि, “दोस्तो, मैं ट्वीटर पर वापस आ गया हूं। ये बात सही है कि यह हैक्ड हो गया था। मेरे एकाउंट से पिछले 24 घंटे में जो भी बातें कही गई हैं, कृपया उसपर ध्यान न दें। इसके बाद शाहिद ने एक और ट्वीट कर अपने बेटे का भी नाम रिवील किया। शाहिद ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे का नाम जैन रखा है।

उल्लेखनीय है कि शाहिद कपूर ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया एकाउंट के हैक होने की जानकरी दी थी। शाहिद ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके बताया था कि फिलहाल उनका इंस्टा वापस ले लिया गया है लेकिन ट्वीटर अभी भी हैक्ड है, इसलिए आपसभी से अनुरोध है कि उसपर होने वाली किसी भी बातचीत पर कोई प्रतिक्रिया न दें। मेरी टीम अभी उसपर काम कर रही है।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को शाहिद के ट्वीटर से आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किए किए गए थे जिसमें अलाउद्दीन खिलजी की तारीफ और कैटरीना कैफ को आइ लव यू भी बोला गया था। उसके बाद शाहिद ने अपने प्रशंसकों को यह जानकारी देते हुए उन्हें अागाह किया। शाहिद के अलावा इसके पहले अनुपम खेर और अभिषेक बच्चन के एकाउंट भी हैक किए जा चुके हैं।