शाहिद कपूर की नई फिल्म का टाइटल तय हुआ

0
756

‘टायलेट एक प्रेमकथा’ के निर्देशक श्रीनारायण सिंह की शाहिद कपूर के साथ बनने जा रही फिल्म का टाइटल अब तय हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार, फिल्म का टाइटल ‘बत्ती गुल,मीटर चालू’ रखा गया है। जब ये फिल्म शुरु हुई थी, तो इसका टाइटल रोशनी बताया गया था। अब कहा जा रहा है कि टाइटल फिल्म का कार्यवाहक टाइटल था। अब फिल्म का टाइटल अंतिम तौर पर तय हुआ है।

शाहिद कपूर की ये फिल्म उत्तर भारत, खास तौर पर यूपी में बिजली चोरी के मुद्दे पर आधारित है और शाहिद इस फिल्म में पहली बार एक वकील का रोल कर रहे हैं। अभी तक इस फिल्म में शाहिद के साथ होने वाली हीरोइन का नाम तय नहीं है, लेकिन इसके लिए कैटरीना कैफ से लेकर कृति सेनन और दीपिका के नामों की चर्चा है।

ये फिल्म इस साल के अंत तक लखनऊ में शुरु होगी। लखनऊ के अलावा बनारस और कानपुर में फिल्म की शूटिंग होगी। शाहिद कपूर इस वक्त संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का प्रमोशन कर रहे हैं। 1 दिसंबर को रिलीज होने जा रही पद्मावती में पद्मावती के पति और महाराजा रतन सिंह की भूमिका शाहिद कपूर ने निभाई है।