बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग के लिए देहरादून पहुंचे शाहिद कपूर

0
678
डोईवाला- बॉलीवुड स्टार्स और डायरेक्टर, प्रोड्यूसर्स को उत्तराखंड और यहां की वादियां भा गई है तभी आए दिन बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियां उत्तराखंड की ओऱ रुख कर रहे हैं।
हाल-फिलहाल में सुनील सेठ्ठी, अजुर्न कपूर, सुशांत राजपूूत और सारा जैसे कई बड़े कलाकार उत्तराखंड की हसीन वादियों का लुफ्त उठा चुके है। दरअसल ये सभी कलाकार यहां शूटिंग के लिए यहां आए थे. वहीं एक बार फिर एक और बड़े बॉलीवु़ड अभिनेता ने यहां अपना रुख किया.
जी हां अभिनेता शाहिद कपूर गुरुवार को देहरादून स्थित जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंंचे. दरअसल शाहिद कपूर अपनी फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू फ़िल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड आएं है जो देहरादून जॉलीग्रांट से नई टिहरी के लिए रवाना हुए. आपको बता दें कल यानि शुक्रवार से शाहिद की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग शुरु हो जाएगी।