शाहिद की फिल्म के लिए टी सीरिज और करीअर्ज की साझेदारी

0
694

‘टायलेट एक प्रेमकथा’ के निर्देशक श्रीनारायण सिंह की नई फिल्म शाहिद कपूर के साथ शुरु होने जा रही है और इसके लिए टीम बन गई है। इस फिल्म के निर्माण में टी सीरिज और करीअर्ज पार्टनर के तौर पर रहेंगे।

श्रीनारायण सिंह की फिल्म टायलेट के साथ भी करीअर्ज कंपनी जुड़ी थी, जिसका संचालन प्रेरणा अरोड़ा करती हैं। शाहिद कपूर पहली बार इस टीम के साथ काम करने जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, शाहिद इस फिल्म में पहली बार परदे पर वकील के किरदार में नजर आएंगे।

इस फिल्म का टाइटल रोशनी है और कहा जा रहा है कि ये फिल्म उत्तर भारत के राज्यों में बिजली चोरी जैसे सामाजिक मुद्दों से जु़ड़ी हुई है। अभी तक फिल्म में शाहिद की हीरोइन का नाम तय नहीं है। शाहिद कपूर की इस साल फरवरी में रंगून रिलीज हुई थी और 1 दिसंबर को वे संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती में महाराज रतन सिंह के रोल में नजर आएंगे।