शाहिद कपूर को है करियर की तीन फिल्मों में काम करने का पछतावा

0
703

नई दिल्ली,  बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने अपने फिल्मी करियर को लेकर एक खुलासा किया है। उनका कहना है कि उन्हें अपनी तीन फिल्मों में काम करने का पछतावा है।

शाहिद कपूर ने अपने फिल्मी करियर के दौरान विवाह, कमीने, पद्मावत, हैदर और उड़ता पंजाब जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर अपने शानदार एक्टिंग का लोहा मनवाया है। शाहिद ने अपने करियर में बॉलीवुड में कई फ्लॉप फिल्में भी दी है लेकिन पहली बार उन्हें किसी फिल्म में काम करने को लेकर पछतावा होने जैसी बाते कहीं हैं।

फेमसली फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने अपनी ऐसी 3 फिल्मों के नामों का खुलासा किया। सबसे पहले उनकी लिस्ट में ‘शानदार’ मूवी थी, जिसमें वे आलिया भट्ट के साथ नजर आए थे। मूवी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी। दूसरी फिल्म प्रियदर्शन निर्देशित ‘चुप चुप के’ है, जो 2006 में आई थी, इस फिल्म में वे करीना कपूर के अपोजिट थे।

तीसरी फिल्म का नाम है ‘वाह! लाइफ हो तो ऐसी’,  उन्होंने कहा कि ‘वाह! लाइफ हो तो ऐसी’ को बनाते समय हमें ऐसा लगा था कि ये इंटरनेशनल फिल्म होगी लेकिन हमारे पासे वैसे कंप्यूटर ग्राफिक्स नहीं थे।