शाहरुख की फिल्म ‘जीरो’ का पहला गाना ‘मेरा नाम तू’ हुआ रिलीज

0
1048

नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान की बहुचर्चित आगामी फिल्म जीरो का पहला गाना मेरा नाम तू… रिलीज कर दिया गया है। यह गाना टी सीरीज ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट ट्वीटर पर जारी किया है। इसके अलावा शाहरुख खान ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट पर गाने का लिंक शेयर किया है।
इस गाने में बऊआ सिंह बने शाहरुख खान का देशी अंदाज दिख रहा है। ‘मेरे नाम तू’ सॉन्ग शुरू होने से पहले शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा के बीच बहुत ही दिलचस्प बातचीत होती है। शाहरुख अनुष्का की पार्टी में आते हैं, और कहते हैं, “ओजी इतनी दूर से आए हैं आपकी महफिल में, कुछ चाय-कॉफी-बंटा-रसना-शराब कुछ तो पूछ लो…कुछ तो पूछ लो…” इस पर अनुष्का शर्मा बैरे को बुलाती हैं और बऊआ सिंह से कहती हैं, ‘लो पियो।’ जिसपर शाहरुख खान अनुष्का से कहते हैं, “अजी नहीं, अगर अकेले ही पीनी होती तो मेरठ के ठेके बुरे थे क्या।” फिर रोमांटिक सॉन्ग मेरे नाम… शुरू हो जाता है।
‘मेरे नाम तू’ सॉन्ग को इरशाद कामिल ने लिखा है और संगीत अजय-अतुल ने दिया है। शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा पर फिल्माए गए इस सॉन्ग को अभय जोधापुरकर ने गाया है।
उल्लेखनीय है कि आनन्द एल. राय द्वारा निर्देशित फिल्म जीरो का ट्रेलर हाल ही में शाहरुख खान के जन्मदिन पर आयोजित ग्रैंड में इसके ट्रेलर को जारी किया गया। इस मौके पर फिल्म में अहम किरदार निभा रही अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ भी मौजूद रही। इसके अलावा शाहरुख के करीबी दोस्त और रिश्तेदार मौजूद रहे। यह फिल्म 21 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है।
शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ की जोड़ी इससे पहले निर्देशक यश चोपड़ा की फिल्म ‘जब तक है जान (2012)’ में भी नजर आ चुकी है।