डाक्टर शाहरुख खान

0
623

मुंबई,  बालीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान को डाक्टरेट की एक और मानक उपाधि मिली है, जिसके बाद उनको अपने नाम के साथ डाक्टर जोड़ने का अधिकार मिल गया है। लंदन की यूनिवर्सिटी आफ द लॉ की ओर से शाहरुख खान को ये मानद उपाधि दी गई है।

लंदन के बारबिकन हाल में हुए एक समारोह में शाहरुख खान को ये उपाधि दी गई। उनको ये डिग्री फिलांथ्रोपी विषय में दी गई है। इस मौके पर एक हजार से ज्यादा यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं शाहरुख खान को सुनने के लिए जमा हुए थे। यूनिवर्सिटी का कहना है कि समाजिक योगदान के लिए शाहरुख खान को इस मानद उपाधि के लिए चुना गया है। इस मौके पर शाहरुख खान ने कहा कि वे अपने समाजिक कार्यों को लेकर सार्वजनिक रुप से चर्चा करने में असहजता महसूस करते हैं। उन्होंने वादा किया कि वे और ज्यादा तेज गति से उन सामाजिक कामों को आगे बढ़ाएंगे, जिनके साथ मिलकर वे काम कर रहे हैं।

इससे पहले 2009 में यूनिवर्सिटी ऑफ बेडफोर्डशायर और 2015 में यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग से भी मानद उपाधि से नवाजा जा चुका है। जहां तक फिल्मों की बात है, तो पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई जीरो के बाद शाहरुख खान ने अब तक किसी नई फिल्म को शुरु नहीं किया है।