48वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन करेंगे शाहरुख खान

0
797

गोवा में शुरू हो रहे नौ दिवसीय 48वें अन्तराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान करेंगे। यह महोत्सव 20 से 28 नवम्बर तक चलेगा। महोत्सव का शुभारंभ इरानी निर्देशक माजिद मजीदी की फिल्म ‘बीयॉन्ड दा क्लाउड’ से होगा और समापन रवीन्द्र नाथ टैगोर पर बनी फिल्म ‘थिंकिंग आफ हिम’ से होगी। इस फिल्म का निर्देशन पाब्लो सीजर ने किया है। इस महोत्सव में 9 अन्तराष्ट्रीय फिल्में दिखाई जानी हैं।

इस बार 48वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भारतीय फिल्म जगत के महानायक अमिताभ बच्चन को इंडियन फिल्म पर्सनालिटी आफ द ईयर के अवार्ड से नवाजा जाएगा। यह सम्मान उन्हें भारतीय फिल्म जगत में दिए गए योगदान के लिए दिया जाएगा। यह पहली बार है कि इस पुरस्कार का एक प्रस्तुतकर्ता उसी पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि 2014 में यह सम्मान रजनीकांत को दिया गया था।