संजय मिश्रा और दीपक डोबरियाल स्टारर फिल्म ‘कामयाब’ को प्रोड्यूस करेंगे शाहरुख खान

0
775

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भले ही एक अभिनेता के रूप में अपनी अगली फिल्म का फैसला नहीं किया है, लेकिन उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी है। बॉलीवुड में अभिनेताओं के संघर्ष पर एक फिल्म बना रहे हैं। फिल्म का नाम ‘कामयाब’ होगा और इस फिल्म का निर्देशन हार्दिक मेहता करेंगे। इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता संजय मिश्रा और दीपक डोबरियाल मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया-‘शाहरुख खान की रेड चिलीज और दृश्यम फिल्म्स ‘कामयाब’ को प्रोड्यूस करेगा। इस फिल्म में संजय मिश्रा और दीपक डोबरियाल मुख्य भूमिका में हैं। हार्दिक मेहता द्वारा निर्देशित यह फिल्म 6 मार्च, 2020 को रिलीज होगा।’

शाहरुख खान की प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने ट्वीट किया-‘रेड चिलीज को दृश्यम फिल्म्स प्रोडक्शन के साथ एक प्यारी और प्रेरणादायक कहानी पेश करने पर गर्व है, हर किस्से के हिस्से फिल्म ‘कामयाब’ में संजय मिश्रा और दीपक डोबरियाल मुख्य भूमिका में होंगे। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता हार्दिक मेहता द्वारा निर्देशित यह फिल्म 6 मार्च, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।’

फिल्म की कहानी अभिनेताओं और उनके संघर्षों की कहानी के आसपास घूमती है। इस फिल्म में दीपक डोबरियाल और सारिका सिंह भी होंगे। निर्माताओं का मानना था कि संजय मिश्रा अपने करियर के ग्राफ के चरित्र की कहानी को दिखाने के बाद से सही फिट थे। हार्दिक मेहता इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। हार्दिक मेहता फिल्म ‘रूही अफजा’ को भी निर्देशित कर रहे हैं, जिसमें राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका में हैं। शाहरुख खान के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिनकी घोषणा वह इस साल कर सकते हैं। शाहरुख खान पिछली बार 2018 में आनंद एल राय की फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे। अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्‍त्र’ में शाहरुख खान कैमियो करते नजर आएंगे। यह फिल्म इसी साल मई माह में रिलीज होने वाली है।