10 दिसंबर से शाहरुख खान का नया टीवी शो

0
676

स्टार प्लस पर शाहरुख खान के नए शो टीईडी की टेलीकास्ट डेट तय हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, ये शो आगामी 10 दिसंबर से शुरु होगा। अक्तूबर में इस शो को मुंबई में एक ‍भव्य समारोह में लांच किया गया था। उस वक्त चर्चा थी कि इस शो को नवंबर में शुरु किया जाएगा, लेकिन इसकी तारीख आगे बढ़ा दी गई थी।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित रहे टीईडी शो के भारतीय संस्करण में शाहरुख खान देश और दुनिया की हस्तियों के साथ अलग अलग मुद्दों पर बातचीत करेंगे। बालीवुड से शाहरुख खान इस शो के लिए करण जौहर, जावेद अख्तर और फराह खान के साथ बातचीत कर चुके हैं। शाहरुख खान बतौर होस्ट काफी समय बाद छोटे परदे पर लौट रहे हैं।

इससे पहले वे कौन बनेगा करोड़पति के एक सीजन के होस्ट रहे हैं और स्टार प्लस पर ही क्या आप पांचवी पास है शो के होस्ट रह चुके हैं।