बाढ़ पीड़ितों की सेवा में जुटा शांतिकुंज परिवार

0
645
हरिद्वार, । शांतिकुंज आपदा प्रबंधन की राहत टीम बिहार, उत्तराखंड, केरल व महाराष्ट्र के बाढ़ पीडितों की सेवा में जुटी है। बिहार में शांतिकुंज आपदा प्रबंधन के समन्वयक राकेश जायसवाल, उत्तराखण्ड में दिनेश मैखुरी, अनिल, महाराष्ट्र में कैलाश महाजन तथा केरल में महेश राजपुरोहित, रमेश नायर के नेतृत्व में गायत्री के स्वयंसेवक एवं चिकित्सा टीम राहत कार्य में जुटी हैं।
अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ प्रणव पण्ड्या ने बताया कि विगत तीन सप्ताह से बिहार के दरभंगा, मधुवनी जिला सहित सीतामढ़ी के अधरी व पुरौना में बाढ़ पीडितों के लिए भोजनालय चलाया जा रहा है। इसमें बिहार तथा ओडिशा के कई जिलों के कार्यकर्ता सेवा कार्य में जुटे हैं। इसके साथ ही एक चिकित्सा टीम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सा सेवा प्रदान कर रही है।
इसी तरह उत्तराखण्ड़ के रुद्रप्रयाग व चमोली में, महाराष्ट्र के कोल्हापुर व सांगली में तथा केरल के वायनाड आदि जिलों में गायत्री परिवार के कार्यकर्ता भाई-बहिन बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजन, कपड़े आदि पहुंचाने के कार्य में लगे हैं। इन राज्यों में स्थानीय प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी भी गायत्री परिवार द्वारा चलाये जा रहे राहत सेवा कार्यों में सहयोग कर रहे हैं।