स्टेशन से कुछ दूर पहले शताब्दी का इंजन फेल

0
970

उत्तराखंड के अन्तिम रेलवे स्टेशन देहरादून में गुरुवार को शताब्दी एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया, जिसके कारण ट्रेन लेट हो गई।शताब्दी एक्सप्रेस रेलवे स्टेशन के पास जैसे पहुंची, उसका इंजन फेल हो गया। बाद में दूसरा इंजन लगाया गया। स्टेशन मास्टर करतार सिंह ने बताया कि 12 बजकर 40 मिनट पर शताब्दी देहरादून रेलवे स्टेशन पर पहुंचती है, लेकिन इंजन में करंट न आने के कारण रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। इसके कारण ट्रेन आने में करीब एक घंटे की देरी हुई। शताब्दी को सामान्य इंजन से खींचकर प्लेटफार्म तक लाया गया, तब कहीं जाकर व्यवस्था ठीक हुई। स्टेशन मास्टर का कहना है कि शताब्दी अपने निर्धारित समय से ही दिल्ली के लिए रवाना होगी।