पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने शॉ

0
745
साभार: एएफपी

(नई दिल्ली) वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों के श्रृंखला के पहले टेस्ट के पहले दिन 18 साल के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने अपने डेब्यू मैच में ही शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया। इसी के साथ शॉ सबसे कम उम्र के भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने अपने करियर के पहले टेस्ट मैच में शतक लगाया। फिलहाल वह 103 रन बनाकर खेल रहे हैं। पृथ्वी ने 99 गेंदों में 15 चौके की आतिशी पारी की मदद से अपना पहला टेस्ट शतक लगाया है।

इस मुकाबले में समाचार लिखे जाने तक भारतीय टीम पहले दिन लंच तक 1 विकेट पर 182 रन बना चुकी है। शॉ के साथ पुजारा 74 रन बनाकर नाबाद हैं।

भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच भारत का पहला विकेट 3 रन के स्कोर पर लोकेश राहुल के रूप में गिरा। राहुल बिना खाता खोले ही आउट हो गए। राहुल को गेब्रियल ने पगबाधा आउट किया। राहुल ने खाता भी नहीं खोला। बता दें कि पृथ्वी भारत की तरफ से टेस्ट कैप पहनने वाले 293वें खिलाड़ी हैं।