धर्मनगरी में शिव भक्त कांवड़ियों की गूंज

    0
    761

    हरिद्वार धर्मनगरी में महाशिवरात्रि पर्व पर अन्य राज्यों से आने वाले शिव भक्त कांवड़ियों की दस्तक से बम-बम के जयकारें गूंज रहे है। महाशिव रात्रि पर्व पर हर वर्ष लाखों की संख्या में शिवभक्त हरिद्वार के हरकी पौड़ी व मंदिरों में पूजा अर्चना करने के पश्चात गंगा जल भरकर अपने राज्यों की ओर रवाना होते हैं। इसी क्रम में
    हरकी पौड़ी पर शिव भक्त कावंड़ियें की टोली पहुंचने लगी है।
    हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं उत्तराखण्ड के सीमावर्ती क्षेत्रों से प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में लाखों कांवड़ियों का आगमन होता हैं। केसरिया रंग के वस्त्र दुकानों पर शिव भक्त कांवड़ियों के लिए बिक्री के लिए दुकाने सजने लगे हैं।
    कनखल दक्षेश्वर महादेव मंदिर पर लगातार शिव भक्त कांवड़िये पूजा अर्चना करने के लिए पहुंच रहे है।
    शिव भक्त कांवडिये संजय ने बताया कि प्रतिवर्ष आस्था की इस नगरी में पहुंचता हूं और भगवान शिव सभी की मनोकामनायें पूर्ण करते हैं। उन्होंने बताया कि कांवड़ ले जाने से सभी मनोकामनायें पूर्ण होने के साथ परिवारों में सुख समृद्धि का वास होता है। पुलिस प्रशासन भी महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों में जुट गया है।