द्वाराहाट में मंदिर से शिवलिंग उखाड़ ले गये शरारती तत्व

0
929
द्वाराहाट
द्वाराहाट स्थित प्रसिद्ध मृत्युंजय मंदिर परिसर स्थित मंदिर से शिवलिंग उखाड़ ले जाने की सूचना पर शहर में आक्रोश की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की जांच के बाद कार्रवाई तेज कर दी है। मामले में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी कैमरे से अहम सुराग हाथ लगे हैं और कोई अज्ञात व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में मंदिर में जाता हुआ दिखाई दिया है। पुलिस ने अपने सोशल मीडिया ट्वीटर हैंडिल से सभी लोगों से संयम बरतने की अपील भी की है।
द्वाराहाट में कुछ अराजकतत्वों ने राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मृत्युंजय मंदिर के भैरव मंदिर में शिवलिंग को तोड़ दिया। यही नहीं अराजकतत्व इसे अपने साथ ले गए। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मामले की गंभीरती को देखते हुए एसएसपी पंकज भट्ट भी मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने बताया कि भारतीय पुरातत्व विभाग के अधीन इस मंदिर में बुधवार की सुबह कर्मचारियों ने शिवलिंग गायब देखा। इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस की जांच में पता चला कि शिवलिंग को तोड़ा गया है। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो इसमें एक युवक संदिग्ध देखा गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एसएसपी पंकज भट्ट ने भी जांच शुरू करने की बात कही है। साथ ही एसओजी की टीम को भी मंदिर क्षेत्र में तैनात कर दिया गया है। पुरातत्व विभाग के अफसरों का कहना है कि वह भी अपने स्तर से मामले की जांच कर रहे हैं।
बताते चले कि 11वीं शताब्दी में कत्यूरी शासकों की ओर से द्वाराहाट में बद्रीनाथ, महामृत्युंजय, गुजरदेव, मनियान, रतनदेव, बनदेव, कचहरी मंदिर समूह बनाए गए।
स्मारक परिचर नीरू लोहनी ने बताया कि उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी गई है। मामले को देखते हुए लोगों में भी चर्चाए हैं और पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है।
इधर, पुलिस ने ट्वीट करते हुए कहा कि जनता धैर्य बनाए रखे। ट्वीट में कहा गया है कि दो संदिग्ध सीसीटीवी में दिखे हैं उनकी पहचान की जा रही है।