ईशान खट्टर और अनन्या पांडे की फिल्म ‘खाली पीली’ की शूटिंग शुरू 

0
707
ईशान खट्टर और अनन्या पांडे की फिल्म ‘खाली पीली’ की शूटिंग से शुरू हो गई है। इस फिल्म में जयदीप अहलावत खलनायक की भूमिका में होंगे। प्रोड्यूसर अली अब्बास जफर ने इसकी जानकारी दी है। अली अब्बास ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के क्लैप बोर्ड का फोटो शेयर किया और लिखा- ‘खाली पीली की शुरुआत।’
बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। ईशान ने फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी है। ईशान ने लिखा -‘ठीक है दोस्तों, मिलते हैं ! (अभी के लिए इंस्टाग्राम से बाहर)!’
कुछ दिन पहले फिल्म ‘खाली पीली’ का पहला पोस्टर जारी हुआ था। फोटो में ईशान और अनन्या एक टैक्सी के सहारे खड़े होकर एक-दूसरे की आंखों में आंखे डालकर देख रहे थे। दोनों की बेहतरीन केमिस्ट्री नजर आई थी। फिल्म की कहानी लव स्टोरी पर आधारित होगी। फिल्म में ईशान अनन्या के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे। एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अनन्या इन दिनों फिल्म ‘पति, पत्नी और वो’ की शूटिंग कर रही है। फिल्म ‘पति, पत्नी और वो’ में कार्तिक और अनन्या के साथ भूमि पेडनेकर भी हैं। इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ में चल रही है। वहीं शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर ने ‘बियोंड द क्लाउड’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म ‘धड़क’ में ईशान ने जाह्नवी कपूर के साथ काम किया था।