‘जयेशभाई जोरदार’ की शूटिंग पूरी

0
733

अभिनेता रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ को लेकर चर्चा में है। फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’  की शूटिंग पूरी हो गई है। इस फिल्म के जरिये फिल्म के प्रोड्यूसर मनीष शर्मा और अभिनेता रणवीर सिंह 10 साल बाद फिर से दर्शकों का दिल जीतने की तैयारी में है। मनीष शर्मा और रणवीर सिंह इस फिल्म से पहले साल 2010 में आई फिल्म ‘बैंड बाजा बरात’ में साथ काम कर चुके हैं। मनीष शर्मा इस फिल्म के निर्देशक थे, वहीं अब 10 साल बाद निर्देशक मनीष शर्मा रणवीर सिंह की फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ को प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है। इसकी  जानकारी अभिनेता रणवीर सिंह ने मनीष शर्मा और दिव्यांक ठक्कर के साथ सोशल मीडिया पर  एक तस्वीर साझा करते हुए दी। रणवीर ने ट्वीट किया-‘  जयेश भाई जोरदार की शूटिंग पूरी हो गई है। मनीष सर…यकीन नहीं होता कि ‘बैंड बाजा बारात’ से लेकर ‘जयेश भाई जोरदार’ तक आपके मार्गदर्शन में 10 साल हो गए। प्यार और सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर दिव्यांक मुझे अपना जयेश बनाने के लिए धन्यवाद।’

‘जयेशभाई जोरदार’ एक पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है। इस फिल्म में रणवीर सिंह एक गुजराती की भूमिका में नजर आएंगे, जिसका नाम जयेश होगा। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली फिल्म ‘जयेश भाई जोरदार’ के लेखक-निर्देशक दिव्यांग ठक्कर हैं। दिव्यांक ठक्कर इस फिल्म से बतौर निर्देशक बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ इसी साल रिलीज होने वाली है।