हैदराबाद में ‘यमला पगला दीवाना’ की शूटिंग शुरू

0
695

देओल परिवार को फिर से परदे पर एक साथ लाने वाली फिल्म, ‘यमला पगला दीवाना’ की तीसरी कड़ी की शूटिंग हैदराबाद में शुरू हो चुकी है। इस पहले शेड्यूल में बाबी देओल और उनके पापा धर्मेंद्र हिस्सा ले रहे हैं।

फिल्म के सेट से मीडिया में एक फोटो आई है, जिसमें दोनों शोले स्टाइल में नजर आ रहे हैं। ये फोटो बाबी देओल ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। कहा जा रहा है कि सनी देओल अगले सप्ताह इस फिल्म की शूटिंग का हिस्सा बनेंगे। इस फिल्म का टाइटल यमला पगला दीवाना फिर से रखा गया है।

सनी देओल द्वारा बनाई जा रही इस फिल्म का निर्देशन पंजाबी फिल्मों के निर्देशक नवनैत सिंह कर रहे हैं, जिनकी ये पहली हिंदी फिल्म है। इस फिल्म को अगले साल जून में रिलीज किए जाने की योजना है।  ‘यमला पगला दीवाना’ की पहली कड़ी 2011 में आई थी और इसका निर्देशन समीर कार्णिक ने किया था। बाक्स आफिस पर इस फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी। 2013 में इसकी दूसरी कड़ी रिलीज हुई, जिसका निर्देशन संगीत श्रीनिवासन ने किया था। बाक्स आफिस पर इस फिल्म को औसत सफलता मिली थी।

सनी देओल और बाबी देओल की जोड़ी वाली एक और फिल्म ‘पोस्टर ब्वाय’ अगले महीने आठ सितंबर को रिलीज हो रही है। इस मराठी फिल्म के रीमेक का निर्देशन श्रेयस तलपड़े ने किया है, जो पहली बार निर्देशन के मैदान में आए हैं।