फिल्म ‘दुर्गावती’ की 60 दिन की एमपी शेड्यूल की शूटिंग शुरू

0
577
अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने अपने अभिनय कौशल से दर्शकों और आलोचकों को प्रभावित किया है। 2019 में भूमि ने बॉक्स ऑफिस पर बैक टू बैक कई हिट फिल्म दी है। भूमि अपने अभिनय कौशल के अलावा ग्लैमर लुक से भी लोगों का दिल जीत रही है। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें कुछ ही समय में वायरल हो जाती है। भूमि पेडनेकर की अगली फिल्म ‘दुर्गावती’ की शूटिंग शुरू हो गई है। भूमि ने गुरुवार को पहले दिन की शूटिंग के कुछ क्षण को इंस्टाग्राम पर साझा किया। कुछ दिन पहले अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म ‘दुर्गावती’ के सेट से भूमि पेडनेकर की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा लिया था। यह फोटो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। हाल ही में निर्माताओं ने लगभग 60 दिनों के पहले शेड्यूल की शुरुआत की है। फिल्म की शूटिंग सदरमंजिल में होगी, जो मध्य प्रदेश (एमपी) के भोपाल में स्थित है। फिल्म की शूटिंग मार्च में खत्म होगी।
हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘दुर्गावती’ में भूमि एक आईएएस अधिकारी की भूमिका निभाएंगी। फिल्म में माही गिल भी पुलिस की भूमिका में है। फिल्म की कहानी भ्रष्टाचार मामले में पूछताछ के दौरान एक हॉरर हाउस में कैद एक महिला की कहानी है। अक्षय कुमार के अलावा टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार व विक्रम मल्होत्रा फिल्म के प्रोड्यूसर हैं, वहीं जी अशोक इस फिल्म को निर्देशित करेंगे। ‘दुर्गावती’ तेलुगु की हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘भागमती’ की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में अनुष्का शेट्टी, उन्नी मुकुंदन, जयराम, ऊषा सरत और विद्युलेखा रमन की अहम भूमिका थी। यह फिल्म 26 जनवरी 2018 को रिलीज हुई थी। अक्षय कुमार ने नवंबर में फिल्म ‘दुर्गावती’ का ऐलान किया था। उन्होंने ट्विटर पर एक फोटो शेयर करते हुए बताया था कि ‘दुर्गावती’ में भूमि पेडनेकर लीड रोल निभाएंगी। इसके अलावा भूमि पेडनेकर फिल्म ‘भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप’, और ‘डॉली किटी और वो चमके सितारे’ और मल्टीस्टारर फिल्म ‘तख्त’ में दिखेंगी।