दून पहुंचे अभिनेता शाहिद कपूर, असली बर्फ में होगी फिल्म कबीर सिंह की शूटिंग

0
940

बर्फबारी ने फिल्म ‘कबीर सिंह’ की प्रोडेक्शन टीम के चेहरे भी खिला दिए हैं। दरअसल, देहरादून और मसूरी में फिल्म की शूटिंग होनी थी। गाने की डिमांड के अनुसार इसके लिए आर्टिफिशियल स्नोफॉल कराया जाना था, लेकिन मसूरी में हुई बर्फबारी के बाद अब असली बर्फ में फिल्म की शूटिंग की जाएगी। फिल्म की शूटिंग के लिए देर शाम अभिनेता शाहिद कपूर और अभिनेत्री कियारा आडवानी भी देहरादून पहुंच गए हैं।

पहले देहरादून में ही फिल्म की शूटिंग की जाएगी। इसके बाद अगले तीन दिन फिल्म की शूटिंग मसूरी में होगी। देहरादून और मसूरी की विभिन्न लोकेशन में चार दिन तक फिल्म की शूटिंग की जाएगी।

2017 की सुपरहिट फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ की रीमेक ‘कबीर सिंह’ की शूटिंग मसूरी में होगी। फिल्म के डायरेक्टर संदीप वांगा हैं। फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर मयंक तिवारी ने बताया कि शूटिंग के लिए प्रोडेक्शन की एक टीम सोमवार को ही देहरादून पहुंच गई थी।

गत देर शाम अभिनेता शाहिद कपूर और अभिनेत्री कियारा आडवानी भी देहरादून पहुंचे। बता दें कि इससे पहले अभिनेता शाहिद कपूर फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की शूटिंग के लिए मसूरी और देहरादून आ चुके हैं। मयंक ने बताया कि फिल्म की विभिन्न लोकेशन में गाने की शूटिंग की जाएगी। इसके पहले दिल्ली में फिल्म के कई दृश्य शूट हो चुके हैं।

उत्तराखंड में शूटिंग के लिए कई फिल्में पाइप लाइन में 

2019 में शूटिंग के लिए देवभूमि में कई बड़े कलाकार पहुंचेंगे। अमिताभ बच्चन करीब 40 दिन फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड आएंगे। इसके अलावा ‘सड़क- 2’ की शूटिंग के लिए अभिनेत्री आलिया भट्ट और अभिनेता संजय दत्त भी देवभूमि आएंगे।

पीएम मोदी पर बनने वाली बायोपिक की शूटिंग भी इस साल हर्षिल की वादियों में होगी। जिसकी शूटिंग के लिए अभिनेता विवेक ओबराय समेत कई कलाकार उत्तरकाशी आएंगे।