नैनीताल में शुरू हुई मूक फिल्म ‘टसल ऑफ वर्ल्ड’ की शूटिंग

0
1038
नैनीताल,  नैनीताल में मूक और लघु फिल्म ‘टसल ऑफ वर्ल्ड’ की शूटिंग शुरू हुई है।  सोमवार को नैनी झील के किनारे माल रोड पर कुछ दृश्यों को फिल्माया गया। इस फिल्म में नायिका प्राची बंसल लेखक के रूप में है। इसके निर्देशक बरेली (यूपी) के मयंक श्रीवास्तव  हैं।
उन्होंने बताया कि यह फिल्म प्रयांक प्रोडक्शन के लिए बनाई जा रही है। फिल्म में उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध  अभिनेता हेमंत पांडे के भाई जितेंद्र पांडे मुख्य भूमिका में हैं। मयंक इससे पहले कुमाऊं के रानीखेत में पद्मावत फिल्म के ‘घूमर’ और पीके फिल्म के ‘ठरकी छोकरो’ गीतों के गायक स्वरूप खान के म्यूजिक वीडियो गली में आज चांद निकला की शूटिंग कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि केवल पार्श्व संगीत के साथ करीब 16-17 मिनट की यह फिल्म फिल्मोत्सव के लिए तैयार की जा रही है।