कूड़ा न उठाने पर भड़के व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

0
638

देहरादून। नगर निगम द्वारा काॅम्पलेक्स के सामने कूड़े का ढेर न उठानेे के विरोध में भड़के व्यापारियों ने सड़कों पर उतरकर घंटाघर डिस्पेंसरी रोड पर जामकर विरोध प्रदर्शन किया।

गुरुवार को प्रातः राजीव गांधी काॅम्पलेक्स के सामने डिस्पेंसरी रोड पर काॅम्पलेक्स के व्यापारियों ने सड़क पर बोर्ड लगाकर पलटन बाजार को जाने वाले रास्ते को रोक दिया। व्यापारियों ने नगर निगम के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कर्मचारी समय पर कूड़ा नहीं उठाते। जिस कारण राजीव गांधी कॉम्पलेक्स के चारों ओर कूड़ें का पहाड़ बना हुआ है। कूडें के ढेर के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इससे उनके व्यापार पर भी काफी असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द कूड़ा नहीं उठाया गया तो बड़े स्तर पर विरोध करेंगे। इस मौके पर पुनीत आनन्द, अजय राना ,तनवीर अहमद समेत तमाम व्यापारी मौजूद रहे।