पॉलीथिन चेकिंग के दौरान व्यापारी से मारपीट पर धरना

0
808

रुड़की। रुड़की फल विक्रेताओं ने नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि नगर निगम के कर्मचारियों ने पॉलिथीन चेकिंग के नाम पर फल विक्रेता से मारपीट की और उसका हाथ तोड़ दिया। इसके साथ ही सभी फल विक्रेताओं ने शनिवार को हड़ताल रखने का ऐलान किया है।
रुड़की नए पुल के सरूक ठेली ठिया व्यापारी यूनियन के बैनर तले धरने पर बैठे फल विक्रेताओं ने कहा की गुरुवार को नगर निगम के कुछ कर्मचारी एक गाड़ी में सवार होकर नहर किनारे लगी फल की ठेलियों पर पॉलीथीन चेकिंग के लिए पहुंचे। इस दौरान एक फल विक्रेता मोहम्मद शमीम के पास कुछ पॉलीथिन टीम को मिली। शमीम का आरोप है कि नगर निगम कर्मचारियों ने जबरन उसकी जेब में हाथ डालकर 400 रुपये निकाल लिए और उसकी कोई रसीद भी नही दी। शमीम के अनुसार इसका विरोध करने पर कर्मचारियों ने उसके हाथ पर डंडा मार दिया, जिससे उसके हाथ में फ्रैक्चर हो गया। इसके विरोध में शुक्रवार को फल विक्रेताओं ने फल की ठेलियां नहीं लगाई और नगर निगम के खिलाफ धरने पर बैठ गए। इसके साथ ही जुलूस निकालकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यलय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पूरे प्रकरण की जांच की मांग की गई है, अतिक्रमण मुक्त जगह दी जाने की मांग, अतिक्रमण के नाम पर कार्रवाई न की जाने की भी मांग भी की गई है।