इंस्टाग्राम पर श्रद्धा कपूर बनी नंबर वन

0
2046

मुंबई, अपनी आगामी फिल्म ‘स्त्री’ और ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की वजह से पिछले दिनों चर्चा में रही आशिकी गर्ल श्रद्धा कपूर स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के अनुसार इंस्टाग्राम पर सबसे लोकप्रिय सेलिब्रिटी बन गयी हैं। यह पहली बार हुआ है जब श्रद्धा ने आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण जैसी बड़ी एक्ट्रेस को पीछे छोड़ कर इंस्टाग्राम पर नंबर वन स्थान हासिल किया है।

यह आंकड़े यूएस की मीडिया टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया की ओर से प्रमाणित तौर पर दिए गए हैं। श्रद्धा को जहां रैंकिग में 100 अंक मिले हैं। वहीं अलिया भट्ट को 85 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल हुआ है। दीपिका पादुकोण को 68 अंकों की वजह से तीसरा और प्रियंका चोपड़ा को 66 अंकों के साथ चौथा स्थान मिला है। सोनम कपूर आहुजा को 59 अंकों के साथ पांचवां स्थान हासिल हुआ है। स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के सह-संस्थापक अश्वनी कौल कहते हैं, सातवें रैंकिंग से सीधे श्रद्धा ने एक महीने के भीतर अव्वल स्थान हासिल किया है। यह उल्लेखनीय बात है।

राजकुमार राव के साथ की फिल्म ‘स्त्री’ और शाहिद कपूर के साथ की फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की पब्लिसिटी, उसके अनुसार श्रद्धा के इन्स्टा पोस्ट और इन्स्टा स्टोरीज की वजह से श्रद्धा की इंस्टाग्राम की लोकप्रियता में यह बढ़ोतरी देखने को मिली है। वह कहते हैं, श्रद्धा अक्सर अपनी फैमिली के साथ भी काफी तस्वीरें पोस्ट करती हैं। जिसे अक्सर काफी लाइक्स मिलते हैं। हमने यह डेटा 14 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध 600 न्यूज स्रोतों से इकट्ठा किया है। पूरे एक हफ्ते में मीडिया में उपलब्ध डेटा के अनुसार यह आंकड़े सामने आते हैं।