श्रद्धा कपूर एवं सिद्धांत कपूर ने किया ‘हसीना पारकर’ का प्रमोशन

0
951

बॉलीवुड अदाकारा अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘हसीना पारकर’ के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। 22 सितंबर को रिलीज के लिए तैयार उनकी यह फिल्म अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर की जिंदगी पर आधारित है। इसी सिलसिले में श्रद्धा अपने भाई सिद्धांत कपूर और फिल्म के डायरेक्टर अपूर्व लखिया के साथ पिछले दिनों दिल्ली में थीं।

इस मौके पर श्रद्धा ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म में अपनी भूमिका के साथ न्याय करने की पूरी कोशिश की है। श्रद्धा ने कहा, ‘मुझे कहानी काफी पसंद आई। यह एक वास्तविक चरित्र है, जिसे अपने जीवन में काफी नुकसान उठाना पड़ा। यह फिल्म मेरे लिए चुनौतीपूर्ण थी। और मैंने हसीना का किरदार अपनी पूरी क्षमता के साथ निभाया है।’ श्रद्धा ने कहा, ‘हसीना पारकर का किरदार निभाना बहुत मुश्किल और चुनौती से भरा था| चूंकि पहली बार बायोपिक का हिस्सा बनी हूं। यह किरदार ऐसा है, जिसमें कैरेक्टर पर कहानी गढ़ी गई है। अब तक जितने भी किरदार फिल्मों में निभाए हैं, उनसे यह किरदार बिल्कुल अलग है।

श्रद्धा ने कहा ‘आम आदमी की जिंदगी में ज्यादातर ऐसी चीजें नहीं होती हैं कि उसका पति, बेटा या भाई को वो खो दे। उनको मार दिया जाए। इस किस्म का नुकसान अमूमन नहीं होता है। लेकिन, हसीना की जिंदगी में यह सब हुआ। इस फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें यह सब शामिल किया गया है। यह सब मेरे लिए काफी शॉकिंग था। बहुत बड़ा सच यह भी है कि इस फिल्म से जुड़ने से पहले मैं हसीना के बारे में कुछ नहीं जानती थी, लेकिन निर्देशक अपूर्व लाखिया के शोध से मुझे काफी मदद मिली, क्योंकि अपूर्व लाखिया ने हसीना से मुलाकात की थी, उनके साथ कुछ समय भी बिताया था। इससे उन्हें समझाने का मौका मिला। मुझे हसीना से मिलने का मौका इसलिए नहीं मिला, क्योंकि उनका निधन हो गया था। हालांकि इस फिल्म के बारे में भी मेरा रुख किसी अन्य फिल्म की तरह ही था। यह निर्देशक के नजरिये पर निर्भर है और हमने कहानी तथा चरित्र पर उतरने का प्रयास किया। हमने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की और भूमिका के लिए 7 किलोग्राम वजन भी बढ़ाया।
बता दें कि इस फिल्म में श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर ने दाऊद इब्राहिम का किरदार निभाया है। सिद्धांत कपूर ने बताया, ‘मैंने अपनी इस फिल्म के लिए काफी रिसर्च किया है, ताकि ओरिजिनेलिटी आ सके। इसके लिए कई किताबें पढ़ी, इंटरनेट पर रीडिंग की और करीब डेढ़ महीने तक वर्कशॉप हुई। इसके बाद दाऊद पर ऑटोबायोग्राफी लिखनी थी। उन्होंने कहा कि जितना दाऊद के बारे में पढ़ा था या जाना था, सब ऑटोबायोग्राफी में शामिल किया। दाऊद का किरदार कई एक्टर्स निभा चुके हैं। इसलिए यह कोशिश थी कि मैं पूरी तैयारी के साथ काम कर सकूं।

दूसरी ओर, डायरेक्टर अपूर्व लखिया ने कहा, ‘बॉलीवुड के लिए यह साल अब तक बेहतर साबित नहीं हुआ है। इसलिए हम इस संबंध में कुछ ठोस तौर पर नहीं कर सकते कि फिल्म कैसी जाएगी, लेकिन इतनी उम्मीद जरूर है कि चूंकि हमने एक अलग तरह की कहानी को पूरे दिल से बनाया है, सो यह किसी को पसंद आएगी और बेहतर बिजनेस करेगी। श्रद्धा कपूर इस फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी है, जबकि सिद्धांत और मैंने भी बेहतर बाण्ड दिखाने का हरसंभव प्रयास किया है।’