पांव में मोच के चलते श्रद्धा कपूर को मिला आराम

0
867

श्रद्धा कपूर के पांव में मोच लगने के कारण डाक्टरों ने उनको दो सप्ताह तक घर पर पूरी तरह से आराम करने को कहा है। श्रद्धा ने सोशल मीडिया पर पांव में मोच आने और डाक्टरों द्वारा आराम करने की सूचना शेयर की गई, लेकिन उन्होंने इसकी वजह का उल्लेख नहीं किया।

सूत्रों के हवाले से पता चला है कि बैडमिंटन स्टार शायना नेहवाल की जिंदगी पर बन रही फिल्म के लिए हैदराबाद में बैडमिंटन की ट्रेनिंग के दौरान श्रद्धा के पैरों में मोच आ गई। मोच आने के बाद भी श्रद्धा ने ट्रेनिंग जारी रखी। इतना ही नहीं, इसी अवस्था में वे शायना के घर पर भी गईं और बाहुबली प्रबास के साथ अपनी फिल्म ‘साहो’ की शूटिंग में भी हिस्सा लिया।

दर्द ज्यादा बढ़ जाने के बाद वे मुंबई लौटीं और अब वे पूरी तरह से आराम कर रही हैं। श्रद्धा कपूर की हाल ही में फिल्म ‘हसीना’ रिलीज हुई थी, जिसे बाक्स आफिस पर अच्छा रेस्पांस नहीं मिला।