चमोलीः ग्रामीणों ने श्रमदान कर पहुंचाया पानी

0
926
चमोली
चमोली जिले के दशोली ब्लाक के ठेली गांव में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण लाटू देवता मंदिर की पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई तो पानी की किल्लत बढ़ गई थी। पानी के संकट को देखते हुए ग्रामीणों ने श्रमदान के माध्यम से क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को ठीक कर मंदिर तक पेयजल आपूर्ति सुचारू कर दी है।
मंदिर के समीप बारिश में पाइप लाइन कई जगह टूट गयी थी। ग्रामीणों ने श्रमदान पर क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को जोड़कर मंदिर तक पानी पहुंचाया। बीडीसी सदस्य राहुल रावत ने बताया कि लाटू देवता मंदिर के समीप पिछले दिनों हुई बारिश से पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसमें ग्रामीणों ने युवक मंगल दल और बुजुर्गों ने मिलकर क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को सुधार कर मंदिर परिसर तक पेयजल लाइन को सुचारू किया। श्रमदान करने वालों में नव युवक मंगल दल के अध्यक्ष धीरज रावत, सिताब सिंह रावत, नारायण सिंह रावत, सोहन सिंह रावत, जीत सिंह रावत, ईशु, अनुज व अमित रावत आदि शामिल थे।
गांव लौटे और जुड़ गए सड़क बनाने में
पिथौरागढ़ जिले के टुंडाचौड़ा गांव में लॉक डाउन में लौटे प्रवासियों ने सड़क बनानी शुरू कर दी है। 10 दिन में दो किलोमीटर तक खुदाई कर डाली है। अभी दो किलोमीटर का काम बाकी है। उनका गांव  गंगोलीहाट तहसील मुख्यालय से चार किलोमीटर दूर है। अभी लोग तहसील मुख्यालय से गांव पैदल जाते हैं। जो काम सरकार को करना चाहिए था, वह ये प्रवासी युवा कर रहे हैं।