श्रेयस तलपड़े की पत्नी को स्वाइन फ्लू

0
851

हिंदी और मराठी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता श्रेयस तलपड़े की पत्नी दीप्ति तलपड़े भी स्वाइन फ्लू का शिकार हो गई हैं और उनको हाल ही में मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। श्रेयस तलपड़े ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी शेयर की।

इन दिनों सनी देओल और बाबी देओल को लेकर बतौर निर्देशक अपनी पहली फिल्म ‘पोस्टर ब्वाय’ का निर्देशन कर रहे श्रेयस तलपड़े ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में लिखा कि प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में तालमेल बैठाने की कोशिश कर रहा हूं। बतौर निर्देशक फिल्म ‘पोस्टर ब्वायज’ के अलावा श्रेयस बतौर एक्टर इन दिनों रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल की चौथी सीरिज में भी काम कर रहे हैं। 

श्रेयस ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में लिखा है कि, ‘मैं इस वक्त ज्यादा से ज्यादा समय अपनी पत्नी के साथ रहना चाहता हूं, लेकिन मुझे गोलमाल 4 की शूटिंग भी पूरी करनी है और ‘पोस्टर ब्वायज’ के ट्रेलर का काम भी पूरा करना है। ये सब एडजेस्ट करना आसान तो नहीं है, लेकिन मेरे पास कोई विकल्प भी नहीं है।’ श्रेयस की पत्नी दीप्ति ‘पोस्टर ब्वायज’ के प्रोडक्शन में अपने पति की हमेशा मदद करती हैं, इसलिए श्रेयस पर दोहरा दबाव आ गया है। जानकारी मिली है कि एक सप्ताह में श्रेया की पत्नी को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।