ऋषिकेश, कलश यात्रा के साथ सुमन विहार बापू ग्राम में रविवार को सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हो गया। इस अवसर पर क्षेत्र की धर्म प्रेमी जनता और महिलाओं ने इस यज्ञ से पूर्व भव्य कलश शोभायात्रा निकाली। भक्तिमय माहौल में लोगों ने जगह-जगह कलश यात्रा का स्वागत किया।
दोपहर बाद व्यास मंच के पूजन के उपरांत प्रथम दिन कथा के माध्यम से श्रीमद्भागवत के महात्मा की विस्तार से चर्चा की गई। सुबह नौ बजे कथा स्थल से कलश शोभायात्रा निकाली गई। यह विभिन्न मार्गों से होते हुए गंगा तट त्रिवेणी घाट पहुंची जहां विधिविधान से गंगा पूजन किया गया। प्रथम दिन श्रीमद भागवत कथा के महात्म की विस्तार से चर्चा करते हुए कथा व्यास पंडित सतीश वत्स ऋषि ने कहा कि श्रीमदभागवत महापुराण मानव मन का मंथन कर आनंद की अनुभूति कराता है। उन्होंने कहा कि भागवत शास्त्र का आदर्श दिव्य है। भागवत कथा घर में रहते हुए ईश्वर की प्राप्ति का मार्ग बताती है ।
कथा का अमृत पीने से जन्म जन्मांतर के पापों का नाश होता है और जीव पवित्र होता है। इस अवसर पर मुख्य यजमान और आयोजक जयपाल सिंह बिष्ट ,अनुज बिष्ट, सहित प्रेमलाल कुकरेती, काशीराम बिजल्वाण, खेमराज उनियाल, प्रभा देवी, शशि बिजलवान, धीरेंद्र सिंह, दिवाकर चाचरा, थपलियाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।