‘मिसेज इण्डिया’ का खिताब जीतने पर श्वेता को बधाई देने का लगा तांता

0
591

किशनगंज। ‘रूबरू मिसेज इण्डिया’ का खिताब जीतने के बाद किशनगंज की पुत्रवधूू और गाइनोलाॅजिस्ट डॉ. तारा श्वेता आर्या काे बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। उन्होंने यह खिताब जीतकर किशनगंज सहित पूूरे बिहार के लोगों को गौरान्वित किया है।

डॉ. आर्या ने 28 जुलाई को नई दिल्ली में रूबरू मिसेज इण्डिया का खिताब जीता था। इस प्रतियोगिता में 49 लोगों ने भाग लिया था। कांग्रेस के बहादुरगंज के विधायक तौसीफ आलम, कोचाधामन विधायक मास्टर मुजाहिद आलम, एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल इमान एवं अन्य प्रमुख पार्टी नेताओं के अलावा तमाम किशनगंंज वासियों ने बधाई दी है।