महाराष्ट्र से हेमकुंड साहिब के दर्शन के लिए ऋषिकेश पहुँचे 1000 सिख श्रद्धालु

उत्तराखंड में लगातार मौसम करवट बदलता जा रहा है, मेट डीपार्टमेन्ट लगातार भारी बारिश की चेतावनी दे रहा है, ऐसे में सिख श्रद्धालुओं की आस्था मौसम पर भी भारी पड़ती दिख रही है। हेमकुंड साहिब के दरबार में हाजिरी लगाने वाले सिख श्रद्धालुओं में बारिश और भूस्खलन का कोई डर नहीं है। महाराष्ट्र से लगभग एक हजार सिख श्रद्धालु स्पेशल ट्रेन में एक साथ हेमकुंड यात्रा के लिए देवभूमि पहुंचे है।

0555

पिछले कई दिनों से उत्तराखंड के पहाड़ी और और मैदानी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से गंगा के साथ साथ बाकि सभी सहायक नदियों का जल स्तर भी बढ़ने लगा है। इसके साथ ही पहाड़ों की यह बारिश यहाँ पर चलने वाली यात्रियों पर भी भारी पड़ी है,लेकिन मौसम के डर को दरकिनारे कर हेमकुंड साहिब के दर्शन के लिए अभी भी सिख श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब महाराष्ट्र से एक हजार सिख श्रद्धालुओं का जत्था ऋषिकेश पहुँचा। आपको बता दे की ये श्रद्धालु महाराष्ट्र से स्पेशल ट्रेन से आये है जो अब ऋषिकेश से साहिब के दर्शन के लिए निकल रहे है। इन सिख श्रद्धालुओं में यात्रा के प्रति काफी उत्साह देखा जा रहा है। इसके साथ ही पाकिस्तान से आये 41 सिख श्रद्धालुओं को भी हेमकुंड साहिब के दर्शन की अनुमिति मिल गयी है,जो की २ दिनों से ऋषिकेश में अपनी हेमकुंड जाने की परमिशन का इन्तजार कर रहे थे। वहीँ सिख श्रदालुओं का कहना है की उत्तराखंड में आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा और वो गुरु साहेब के दर्शन करेंगे और वो देश की शांति के लिए अरदास करेंगे। हर साल मानसून के चलते उत्तराखंड में चलने वाली यात्राएं प्रभावित होती है, लेकिन आस्था की ये अटूट डोर श्रद्धालुओं को देवभूमि आने से रोक नहीं पाती।