तीन घंटे की छूट में रही अधिक भीड़भाड़, 10 बजे के बाद सड़कों पर पसरा सन्नाटा

0
658
होटल
नैनीताल,  मुख्यमंत्री एवं शासन के निर्देशों पर मंगलवार को आवश्यक वस्तुओं-राशन, दूध एवं सब्जी की की दुकानें व मंडी सुबह सात से 10 बजे तक तीन घंटे ही खुलीं। इस दौरान बाजारों में लोग काफी हद तक कोरोना के संक्रमण के फैलने के प्रति उदासीन व लापरवाह नजर आए। इस दौरान बैंक भी तीन घंटे ही खुले। पुलिस एवं नगर पालिका प्रशासन की व्यवस्थाओं के बावजूद लोग बिना मास्क का प्रयोग किये भी एक-दूसरे के करीब नजर आए।
इधर, मंगलवार को सुबह 10 बजे के बाद लॉक डाउन पर स्थितियां सोमवार के मुकाबले कहीं बेहतर रहीं। लोग 10 बजे खरीददारी करने के बाद अपने घरों पर आ गए और इसके बाद घरों पर ही रहे। आज पुलिस सुबह से ही सक्रिय रही। नतीजतन, पूरे दिन सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। यहां तक कि सरकारी विभागों, विभागीय कर्मियों के निजी वाहन एवं पुलिस के वाहन भी सड़कों पर आमतौर पर चलते नजर नहीं आए। अलबत्ता मोहल्लों में कई जगह लोग घरों के बाहर सीमित संख्या में दिखे और बच्चे कई जगह घरों के बाहर छोटे मैदानों में आपस में खेलते भी नजर आए।