देहरादून सर्राफा बाजार में सोना 180 रुपये तो चांदी 200 रुपये लुढ़का

0
523
Gold and silver biscuits
देहरादून,  सप्ताह के पहले दिन सोमवार को देहरादून सर्राफा बाजार में शादी सीजन के बाद भी सोना चांदी की  कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। इससे सोना100 रुपये गिरकर 32670 रुपये पर आ गया, वहीं चांदी भी 200 रुपये लुढ़ककर 37,800 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज की गई।
सोमवार को देहरादून सर्राफा बाजार में कीमती धातु सोने-चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई। इससे शुद्ध सोना 180 रुपये फिसल कर  32,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, वहीं 150 रुपये नीचे आकर गिन्नी  26,150 प्रति 8 ग्राम पर बना हुआ है, जबकि चांदी 200 रुपये टूटकर 37,800 प्रति किलो ग्राम दर्ज की गई।
कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि स्थानीय आभूषण विक्रेता की मांग काम पड़ने के चलते कीमती धातुओं के भाव में कमी का असर बना हुवा है।