नई दिल्ली, जानी मानी टीवी होस्ट व अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल ने काले हिरण मामले में सलमान खान को दोषी पाए जाने पर कहा कि सलमान कभी किसी जानवर को चोट नहीं पहुंचा सकते, वो जानवरों से बहुत प्यार करते हैं, दोषी कोई और है।
सिमी ग्रेवाल ने ट्विट कर कहा, ‘मैं यह पूरे विश्वास से कह सकती हूं कि सलमान खान कभी किसी जानवर को चोट नहीं पहुंचा सकते हैं। वह जानवरों से बहुत प्यार करते हैं। 20 साल का समय बहुत लम्बा होता है किसी के दोष को अपने कंधे पर ढोने का। इस मामले में असली अपराधी का चेहरा बेनकाब किया जाना चाहिए।’
उल्लेखनीय है कि सलमान खान पर काले हिरण शिकार मामले में चार केस थे, जिसमें से तीन में बरी हो चुके थे। चौथे केस में सलमान को पांच साल की सजा और 10,000 का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा पांच सह-आरोपियों सैफ़ अली खां, तब्बू, सोनाली बेन्द्रे, नीलम और दुष्यंत सिंह को बरी कर दिया गया है। सलमान को जोधपुर सेन्ट्रल जेल में रखा गया है और शनिवार को सेशन कोर्ट जमानत के फैसले पर फैसला लेगी।