सिंगल यूज़ प्लास्टिक के दान के साथ हुआ ‘स्वच्छता ही सेवा’ कैम्पेन का आग़ाज़

0
690

मसूरी, सिंगल यूज़ प्लास्टिक जैसे पन्ना, प्लास्टिक कप व स्ट्रा इत्यादि से मुक्ति के लिए चलाए जा रहे ‘स्वच्छता ही सेवा’ जन आन्दोलन का आग़ाज़ आज चेयरमैन अनुज गुप्ता मसूरी नगर पालिका परिषद ने फ़ीता काट कर किया। इस मौक़े पर लैंडोर मार्किट से साउथ रोड से रैली निकाली गयी और दुकानदारों और घरों से सिंगल यूज़ प्लास्टिक दान करने को कहा गया।

रैली में कीन, मसूरी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के के प्रतिनिधियों ने दुकानदारों को संबोधित किया कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करना है सनातन धर्म स्कूल, शिशु मंदिर और संस्कृत शिक्षा स्कूल के बच्चे व मसूरी पोस्ट ग्रेजुएशन कॉलेज से प्रिंसअध्यक्ष अपनी टीम के साथ मौजूद रहे, और लोगों ने कूड़े के प्रति सजग होने के लिए नारे लगाए।

ईओ श्री एम एस शाह जी ने बताया कि, “2अक्टूबर से सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर फ़ाइन की प्रक्रिया भी शुरु की जाएगी। इस मौक़े पर अधिशासी अधिकारी व वार्ड मेम्बर्स भी मौजूद रहे। ज्ञात हो कि 11 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक केन्द्र सरकार द्वारा स्वच्छता ही सेवा आन्दोलन चलाया जाएगा जिसके तहत लोगों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर प्रतिबंध के बारे में जागरुक किया जाएगा। साथ ही लोगों को क्लीनअप ड्राइव में जोड़ा जाएगा व उप्लब्ध प्लास्टिक के निस्तारण की व्यवस्था की जाएगी।”

मसूरी शहर में हिलदारी आंदोलन के तहत 80% लोग अपना गीला सूखा व हानिकारक कूडा अलग अलग करने लगे हैं और 10 टन सिंगल यूज़ प्लास्टिक निस्तारण के लिए जा चुका है।