डीपी से नहीं उगलवा पायी एसआईटी घोटालेबाजों के राज

0
791

रुद्रपुर, एनएच मुावजा घोटाले के मुख्य आरोपी डीपी सिंह की तीन दिन की रिमांड आज खत्म हो गयी है, पूर्व एसएलओ डीपी सिंह की तबीयत खराब होने के कारण जहां एसआईटी उनसे पुरी तरह से पुछताछ नहीं कर पायी वहीं कई सवालों के जवाब डीपी ने पुराने ही दौहराये तो कुछ सवालों पर डीपी की चुप्पी बनी रही और हाईकोर्ट में जवाब देने की बात कहीं गयी, वहीं डीपी अब हाईकोर्ट में अपनी जमानत के लिए याचिका लगाने के भी प्रयास में लगे हैं।

गौरतलब है कि मुआवजा घोटाले में तीन दिन की रिमांड पर लेने के बाद पूर्व एसएलएओ डीपी सिंह से पुलिस ने दूसरे दिन पांच घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान उन्होंने कुछ सवालों के जवाब दिए तो कुछ में पहले के बयानों पर ही अड़े रहे। लेकिन उनकी हालत खराब होने पर उन्हें शनिवार की रात हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसलिए पुलिस ने रविवार को रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की थी। बाद में उन्हें रातभर सिडकुल चौकी में रखा गया।

सोमवार को एसआइटी ने एकबार फिर सिडकुल चौकी में ही डीपी सिंह से पूछताछ की। दिनभर पुलिस ने उनसे मुआवजा घोटाले से संबंधित कई सवाल किए। इसमें उन्होंने कुछ सवालों के जवाब दिए तो कुछ में पुराने बयानों पर ही डटे रहे। एसआइटी अधिकारियों के अनुसार सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने डीपी को अपनी बात नैनीताल कोर्ट में रखने के आदेश दिए हैं। रिमांड की अवधि पूरी होने पर डीपी सिंह को वापस नैनीताल जेल भेज दिया जाएगा।