छात्रवृत्ति घोटाला: समाज कल्याण विभाग के चार अधिकारियों से एसआईटी करेगी पूछताछ

0
588

हरिद्वार, छात्रवृत्ति घोटाले में स्ववित्त पोषित कॉलेजों के संचालकों की गिरफ्तारी के बाद अब समाज कल्याण विभाग के तत्कालीन अधिकारी एसआईटी के रडार पर आ गए हैं। एसआईटी ने समाज कल्याण विभाग के तीन अधिकारियों और एक नोडल अधिकारी को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है। इन चारों अधिकारियों को 9 मार्च को एसआईटी के सामने पेश होकर अपनी भूमिका स्पष्ट करनी होगी। इसके बाद एसआईटी विवेचना को आगे बढ़ायेगी।

सबसे बड़ा सवाल ये है कि छात्रवृत्ति की करोड़ों की धांधली के दौरान समाज कल्याण विभाग के अधिकारी कहां सो रहे थे। आखिरकार उनकी भूमिका क्या है। ऐसे में ये चारों अधिकारी एसआईटी को संतुष्ट करने में नाकाम रहे तो इनकी मुसीबत बढ़नी तय है।

उत्तराखंड के 800 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले की तपिश में निजी स्ववित्त पोषित कॉलेजों के संचालक झुलसना शुरू हो गए हैं। आठ निजी कॉलेज संचालकों की गिरफ्तारी के बाद उत्तराखंड के सभी निजी कॉलेजों में हड़कंप मचा हुआ है। कॉलेज संचालकों के बाद अब एसआईटी के निशाने पर समाज कल्याण विभाग के अधिकारी आ गए है।

एसआईटी ने समाज कल्याण विभाग उत्तराखंड के उप निदेशक व नोडल अधिकारी आईटी सेल अनुराग शंखधर, तत्कालीन समाज कल्याण अधिकारी हरिद्वार मुनीष त्यागी, समाज कल्याण अधिकारी खानपुर विनोद कुमार नैथानी और समाज कल्याण अधिकारी भगवानपुर सोमप्रकाश को नोटिस दिया है।