उधमसिंह नगर, वर्ष 2017 की सुर्खियों रहे एनएच घोटाले को लेकर अब एसआईटी के हाथ अब किसानों तक पहुचने लगे है भू अधिग्रहण मामले को लेकर अधिकारियों संग मिल कर सरकार को राजस्व में करोड़ो का चूना लगाने वाले ऐसे किसानों को अब एसआईटी बख्शने के मूड में नही दिखाई दे रही है, लिहाज एसआईटी ने दो दर्जन से अधिक किसानों के बैंक एकाउंट सीज करने की कार्यवाही शुरु कर दी है।
सूत्रों के मुताबिक दो दर्जन किसानों के खिलाफ एसआईटी को बेक डेट में कृषि योग्य भूमि को कामर्शियल एक्टविटीज में दर्शा कर सरकार को करोड़ो रूपये का चूना लगाया गया है जिसके बाद एसआईटी ने इसे सभी किसानों के खातों को सीज करते हुए कार्यवाही शुरु कर दी है।
गौरतलब है कि एनएच 74 घोटाले में अब तक 8 अधिकारियों सहित मुख्य निलंबित पीसीएस अधिकारी डीपी सिंह की गिरफ्तारी हो चुकी है।
वही जिले के कप्तान सदानंद दाते ने बताया कि, “काशीपुर के बाद अब गदरपुर तहसील की जाच एसआईटी के द्वारा की जा रही है जिले के अधिकारियों के बाद अब किसानों में एसआईटी शिकंजा कस रही है ऐसे तमाम किसानों के बैंक एकाउंट को सीज किया जा चुका है जिनके खिलाफ एसआईटी को पुख्ता सबूत मिले है ताकि वो अपने एकाउंट को खूर्द बुर्द ना कर सके जाच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।”