सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए छः गिरफ्तार

0
696
File Photo

(देहरादून) एसएसपी देहरादून के निर्देशन में जिले में अवैध रूप से सट्टे की खाई बाड़ी करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए शुक्रवार रात थाना पटेल नगर पुलिस द्वारा मुस्कान होटल के पीछे सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों से हार जीत की बाजी लगाते हुए 06 लोगोंं को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 52 ताश के पत्ते और ₹4970/- नगद बरामद हुए। आरोपियों के खिलाफ थाना पटेल नगर में जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कोर्ट के सामने पेश किया गया।

आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:-

  • फकरुद्दीन पुत्र महफूज अली निवासी महबूब कॉलोनी, ब्राह्मण वाला,
  • सुमित भट्ट पुत्र भारती लाल भट्ट निवासी सैनिक कॉलोनी, बडोवाला
  • मोहम्मद अफरोज पुत्र मो0 अख्तर निवासी कांवली रोड, बसंत विहार
  • मोहम्मद खुर्शीद पुत्र पीरबख्श निवासी लोहिया नगर,
  • इकबाल पुत्र बंदा निवासी महबूब कॉलोनी, ब्राह्मण वाला
  • सत्येंद्र कुमार पुत्र अशोक कुमार नि0 त्यागी रोड, देहरादून।
  • बरामदगी :- 52 ताश के पत्ते, 4970/- ₹ नगद