तिरंगा न फहराने पर प्रधानाध्यापक समेत छह निलंबित

0
783

हरिद्वार। लक्सर क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय जैनपुर में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण नहीं होने और डीईओ के निरीक्षण के दौरान शिक्षकों के अनुपस्थित मिलने के मामले में प्रधानाध्यापक समेत छह शिक्षकों पर गाज गिरी है। सभी को निलंबित करने के साथ उनके वेतन आहरण पर भी रोक लगा दी गयी है।
विदित हो कि लक्सर ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विघालय जैनपुर में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के दिन ध्वजारोहण नहीं किया गया था। स्कूल में ध्वजारोहण न होने पर इसकी शिकायत कुछ लोगों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से की थी। स्वतंत्रता दिवस के अगले दिन यानि 16 अगस्त की सुबह डीईओ ब्रह्मपाल सैनी ने विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वहां शिक्षक नदारद मिले थे।
स्कूल से सभी के नदारत मिलने पर श्री सैनी ने ग्रामीणों से जानकारी ली, जिसमें शिक्षकों के द्वारा शिक्षण कार्य में अनियमितताएं बरते जाने की बात सामने आई। छात्रों की दर्शायी संख्या में भी गडबड़ी सामने आई। जांच के बाद डीईओ श्री सैनी ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामकुमार, सहायक अध्यापक राकेश कुमार, रामकुमार व अक्षय कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के साथ अनके वेतन आहरण पर भी रोक लगा दी है। सभी को उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय से अटैच कर दिया गया है।