एस एम वैद्य ने संभाला इंडियन ऑयल के निदेशक रिफाइनरीज का कार्यभार 

0
636
श्रीकांत माधव वैद्य ने फॉर्चून 500 की ग्लोबल सूची में भारत के सर्वोच्च रैंक वाले सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम इंडियन ऑयल में निदेशक (रिफाइनरीज) के पद का कार्यभार संभाल लिया है। वे चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (सीपीसीएल) और महाराष्ट्र में बन रही दुनिया की सबसे बड़ी आधारभूत रिफाइनरी परियोजना (60 एमएमटीपीए वेस्ट कोस्ट रिफाइनरी पेट्रोकेमिकल्स परियोजना) के निदेशक मंडल में भी शामिल हैं।
रिफाइनरियों में बायोफ्यूल तथा इथेनॉल ब्लेंडेड फ्यूल से संबंधित परियोजनाओं के साथ हरित ऊर्जा विकल्पों को विकसित करने में योगदान देने वाले श्री वैद्य टेक्नोलॉजी के बेहतर इस्तेमाल, अभिनव व पर्यावरण अनुकूल समाधान से इंडियनऑयल को एक प्रमुख एकीकृत ऊर्जा कंपनी के रूप में परिवर्तित करने का सशक्त विजन रखते हैं।
बरौनी रिफाइनरी के कॉरपोरेट संचार प्रबंधक अंकिता श्रीवास्तव ने बताया कि श्री वैद्य इंडियन ऑयल की नौ रिफाइनरियों और पेट्रोरसायन संयंत्रों के कारोबार और प्रचालन का नेतृत्व कर रहे हैं। एक सशक्त रिफाइनरीज प्रभाग के बल पर ही इंडियन ऑयल (समूह कंपनियों सहित) देश का शीर्ष रिफाइनर बना हुआ है जिसकी ग्रुप रिफाइनिंग क्षमता 80.7 मिलियन टन प्रतिवर्ष (161.4 मिलियन बैरल प्रतिदिन) है।
एस एम वैद्य भारत के सबसे बड़े क्रैकर प्लांट पानीपत नेफ्था क्रैकर कॉम्प्लेक्स की स्‍थापना के समय से लेकर एक दशक से भी अधिक समय तक इससे जुड़े रहे हैं। जो आईओसी के पेट्रोकेमिकल कारोबार का एक प्रमुख कारक है। इस पदोन्नति से पूर्व ये रिफाइनरीज प्रभाग के प्रचालन विभाग का नेतृत्व कर रहे थे। इस दौरान बेहतर सकल रिफाइनिंग मार्जिन, उत्पादों की निर्बाध आपूर्ति और पर्यावरण अनुकूल कारोबार प्रचालन सुनिश्चित हुआ।