हरिद्वार। उपनगरी ज्वालापुर के कटहरा बाजार की सड़कें व्यापारियों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण के कारण संकरी हो रही हैं। रेलवे फाटक से लेकर मुख्य बाजार की सडकों पर व्यापारियों द्वारा दुकानों का सामान सजाने से सडकों पर चलना भी मुश्किल हो रहा है। सड़कें संकरी होने के कारण बाजार में वाहनों का जाम लगा रहता है। जाम के कारण बाजार में खरीदारी करने वाले ग्राहकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
बाजार में कहीं भी पार्किंग नहीं होने के कारण सड़कों पर ही वाहनों को पार्क करना पड़ता है। बाजार में सड़क पर बेतरतीब खडे़ वाहनों से हालत और ज्यादा गंभीर हो रहे है। गुरूद्वारा रोड से लेकर कटहरा बाजार की मुख्य सड़क वाहनों से पटी रहती है। सडकों पर वाहन लगाने की वजह से आये दिन ग्राहकों एंव व्यापारियों में नोकझोंक भी होती रहती है। शहर का सबसे व्यस्तम बाजार में शुमार कटहरा बाजार की सड़क अतिक्रमण के कारण संकरी हो रही है। व्यापारियों में आपसी तालमेल व सहयोग का अभाव बाजार की परेशानियों को बढ़ा रहा है। अतिक्रमण की वजह से सड़कों पर जाम लगने के कारण बाजार की व्यवस्था चैपट हो रही है। घंटों लगने वाले जाम के झाम से लोग तंग आ चुके हैं। कुछ व्यापारी सडकों पर दुकानों के सामान को सजाने का विरोध तो करते हैं। लेकिन खुलकर सामने नहीं आ पाते है। सडकों का संकरा होना व्यापारियों के लिए भी परेशानी का सबब बना हुआ है। झंडा चैक बाजार की दुकानें खुलने के बाद से ही दिन भर सड़क पर जाम लगा रहता है। बडे़ व्यापारियों के अलावा लघु व्यापारी भी अपनी ठेलियों को सडकों पर ही लगा देते हैं। कई बार बाजार की सडकों पर चैपहिया वाहन प्रवेश कर जाते हैं। उस दौरान बाजार में अफरा तफरी का माहौल बन जाता है। चैपहिया वाहनों के कारण लम्बा जाम सड़क पर लग जाता है। मुख्य बाजार की सडकों पर यातायात पुलिस की कोई भी तैनाती नही होने से सडकों के जाम से राहत नहीं मिल पा रही है। दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के आगे स्लैब डालकर उन पर सामान सजा दिया जाता है। जिसकी वजह से बाजार की सड़क संकरी हो गई हैं। नो ऐन्ट्री नही होने से भी व्यापारियो एंव ग्राहकों को आए दिन दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है।