स्माइल फाउंडेशन और ‘सत्यमेव जयते’ की टीम शिक्षा के प्रति करेगी जागरूक

0
930

(नई दिल्ली) स्माइल फाउंडेशन और आगामी फिल्म ”सत्यमेव जयते” की टीम शिक्षा के महत्व के प्रति जागरुकता फैलाने को लेकर शुक्रवार को एक दूसरे के साथ हाथ मिलाया है।
इस साझेदारी के तहत स्माइल फाउंडेशन फिल्म का चैरिटी पार्टनर बनने जा रहा है और साथ ही फिल्म के फ्लैगशिप कार्यक्रम ‘माइ मिशन एजुकेशन’ को भी सपोर्ट करेगा। सत्यमेव जयते ने इस फिल्म में उन वंचित बच्चों को जॉन अब्राहम के साथ परदे पर नज़र आने का बेहतरीन मौका दिया है।
ये बच्चे चर्चित ‘पानियो सा’ गाने में नज़र आ रहे हैं, जिसे आतिफ़ असलम और तुलसी कुमार ने गाया है और रोचक कोहली ने कंपोज़ किया है। गाने के बोल कुमार ने लिखा है। स्माइल फाउंडेशन के कुछ बच्चे जैसे जया चौरसिया, भरत कार्की, सानिया जैसवार, अमन सैनी, अनिता गुप्ता फिल्म के गाने में कैमियो करते भी नज़र आयेंगे। इस गाने को अब तक सोशल मीडिया पर 48 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
इस मौके पर स्माइल फाउंडेशन के सह-संस्थापक और एक्ज़ीक्यूटिव ट्रस्टी शांतनू मिश्रा ने कहा, ‘‘स्माइल फाउंडेशन नागरिकों द्वारा होने वाले परिवर्तन पर विश्वास करता है। इसके तहत देश की सुविधा प्राप्त आबादी को जागरूक कर रहे हैं, ताकि वह आगे आयें और सामाजिक मुद्दों को सुलझाने में मदद करें। यह साझेदारी उन कल्याण कार्यों पर प्रभाव डालेगी, जिसे हम करना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने ‘सत्यमेव जयते’ की पूरी टीम को सपोर्ट के लिए शुक्रिया भी कहा।’’
आपको बता दें कि सत्यमेव जयते आगामी 15 अगस्त को सिनेमाघरो में रिलीज हो रही है। इस फिल्म को मिलाप जावेरी ने निर्देशित किया है जबकि निर्माण कार्य टी-सीरीज ने किया है।