चुनावी रणभूमि सजते ही लगातार स्टार प्रचारक प्रदेश का रुख कर रहे है, एक तरफ कांग्रेस लगातार जान सभा को संबोधित कर रही है तो वहीँ दूसरी तरफ मोदी कैबिनेट की फायर ब्रांड स्मृति ईरानी भी नरेंद्रनगर के ढालवाला क्षेत्र में पहुँची, जहाँ उन्होंने बीजेपी के कार्यकर्तायों और आम जनता को संबोधित किया। स्मृति ईरानी के सभा में स्थानीय लोगों की अच्छी-खासी भीड़ जुटी। स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर निशाना सादते हुए कहा प्रदेश कि प्रगति को कांग्रेस ने पूरी तरह से रोका है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने उत्तराखंड का विकास धीमा कर रखा है।
वहीं बीजेपी यूपी से बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ऋषिकेश के बाबू ग्राम छेत्र में जनसभा को संबोधित करने पहुँचे। ऋषिकेश से भाजपा प्रत्याशी प्रेम चन्द अग्रवाल के समर्थथन में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस सरकार पर निशाना लगाते हुए कहा कि कंग्रेस सरकार उत्तराखंड की उपेक्षा करने का काम करती है, उन्होने कहा कि कांग्रेस ने ऋषिकेश का विकास रोक दिया है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के पास चार धाम और एम्स जैसी सुविधाऐं है लेकिन फिर भी उत्तराखंड विकास की राह पर धीमा है। उन्होंने कहा कि यहाँ गंगा की धारा खनन माफियाओं के द्वारा सूखा दी गयी है, अब वक्त आ गया है कि प्रदेश में भी बीजेपी की सरकार को लाया जाये ताकि उत्तराखंड विकास की राह पर आगे बढ़ सके।