कछुआ तस्कर गिरफ्तार, बीस कछुए बरामद

0
2553

रिक्शे पर कछुए ले कर जा रहे तस्कर सीपीयू के आ जाने पर कूदकर फरार हो गए। सीपीयू ने 20 कछुए पुलिस के सुपुर्द कर दिए। सिब्बल सिनेमा के पास दो तस्करो ने रिक्शा चालक को खेद स्थित साई मंदिर तक जाने को कह दो कट्टे उस पर लाद दिए। उसके बाद वह साईं मंदिर के पास जाने के लिए निकल गए।

रोडवेज के पास ड्यूटी कर रहे सीपीयू एसआइ हयात सिंह व कॉन्स्टेबल मानवेन्द्र सिंह ने जब रिक्शे से पानी गिरता देखा तो उन्‍होंने रिक्शा रोकने के लिए कहा। इस पर रिक्‍शा पर सवार दोनों लोग कूद कर फरार हो गए। सीपीयू कर्मियों ने उनका पीछा किया, लेकिन वे संकरी गलियों का फायदा उठा कर भाग निकले। सीपीयू ने बरामद कछुए पुलिस के सुपुर्द कर दिए। उनमें से एक कछुआ विलुप्त प्रजाति का बताया जा रहा है, जिसका वजन लगभग 12 किलो के करीब है। तस्करों ने उसके पैर बांध दिए थे।