देहरादून, मानसून का मौसम आते ही सांपो का दिखना आम बात हो जाती है। देहरादून और आसपास के इलाको में बारिशों के दौरान रिहायशी इलाकों में सांप अमूमन देखे जा सकते हैं। इसी कारण से इन दिनों में उत्तराखंड वन विभाग की क्विक रिस्पांस टीम या सांप दस्ता हरकत में आ जाता है।
![cow, rescue](https://www.newspost.live/en/wp-content/uploads/2019/07/WhatsApp-Image-2019-07-13-at-11.05.03-2-169x300.jpeg)
दो साल पहले वन विभाग ने ऐसे दो दस्तों का गठन किया था। इन दस्तों में ऐसे लोगों को शामिल किया गया था जो जानवरों के संरक्षण और बचाव में खास रुचि रखते हैं।हर दल में ऐसे चार सदस्य हैं जो जानवरों के बचा कर सुरक्षित जगहों में छोड़ने का काम करते हैं। वन विभाग के इस दल की मांग कितनी है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ये दोनों दल हर रोज़ तकरीबन आधा दर्जन कॉलों को सुनते हैं और लोकेशन पर जाकर जानवरों को रेस्क्यू करते हैं। पिछले दो सालों में इस दल ने बहुत से जानवरों को बचाया है और इनमे खासतौर पर सांपों की स्ंख्या काफी है।
हर रोज़ सुबह छड़ी, दस्तानों, पाइप, मेडिकल किट आदि से लैस ये टीम शहर के डरे सहमे लोगों की मदद करने के लिये निकल पड़ती है। देहरादून के बालावाला में एक गाय को बचाने के लिये निकले टीम के सदस्य रवि जोशी बताते हैं कि “हमें साल भर सांपों के लिये कॉल आते हैं लेकिन खासतौर पर जून से सिंतबर के महीने में ये कॉल पीक पर होते हैं। हमें रोज़ाना करीब 5-6 कॉल आ जाते हैं और इनमे रसल वाइपर से लेकर किंग कोबरा तक लोगों के घरों में निकले हैं जिन्हे बाद में हमने जंगलों में सुरक्षित छोड़ा है।”
इस दल ने क्लेमेंट टाउन में 14 फीट के किंग कोबरा से लेकर वसंत विहार इलाक में 13 फीट के रेट स्नेक को पकड़ा है। रवि बताते हैं कि “बालावाला इलाके में स्पटेकल्ड कोबरा, सहस्त्रधारा और गढ़ी कैंट में में रसल वाइपर, वसंत विहार और पटेल नगर इलाके में रैट स्नेक और वॉटर स्नेक पाये जाते हैं, लेकिन इनसे ज्यादा डरने की ज़रूरत नही है। आप अगर इन्हे अकेला छोड़ देंगे तो ये आप पर हमला नहीं करते।”
शहर के लोगों के बीच भी ये दस्ता खासा मशहूर है। वरिष्ठ पत्रकार राजू गुसांई ने हाल ही में इस दस्ते की मदद ली है। उनके अनुसार दस्ता कॉल को लेकर काफी तेज़ था और दस्ते के सभी लोग अपने काम में माहिर। मॉनसून के शहर में दस्तक देने के साथ ही इस दल का काम अभी और तेज़ी पकड़ेगा। वन विभाग को भी इस दल में लोगों की संख्या बढ़ाने और ऐसे कारगर दलों को राज्य के अन्य इलाकों में भेजने के बारे में विचार करना चाहिये।
अगर आपको इस दस्ते की सेवाओं की ज़रूरत पड़े तो यहां संपर्क करे:
Call: 108/0135-2741630 (Forest Department Headquarter)