बदरीनाथ, हेमकुंड और औली में बर्फबारी, बढ़ी ठंड

0
780

गोपेश्वर, उत्तराखंड में मौसम ने करवट ली है। अचानक मौसम में हुए इस बदलाव से चमोली सहित कई जिलों में ठंड बढ़ गई है। बदरीनाथ सहित विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीड़ा केंद्र में बर्फबारी के साथ ही ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हो रही है। वहीं, नीचले स्थानों पर झमाझम बारिश के चलते ठंड बढ़ गई है। आबोहवा में बढ़ती ठंड के चलते नागरिकों ने गर्म कपड़े निकालने शुरू कर दिए हैं।

सुबह से ही मौसम ने अचानक बदलाव देखने को मिला और आसमान में बादल छाने लगे। देखते ही देखते धीरे-धीरे हल्की बर्फबारी के साथ तेज बारिश शुरू हो गई।

ऊंचाई वाले स्थान औली, गोरसों, बदरीनाथ, हेमकुंड सहित तमाम ऊंचाई वाले स्थानों पर जमकर बर्फबारी शुरू हो गई है। वहीं, नीचले क्षेत्रों में बारिश के कारण ठंड बढ़ गई है। इसके चलते तापमान में काफी गिरावट आई है। ठंड के कारण जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है। ठंड से बचने के लिए नागरिक गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं।