उत्तराखंड : अभी भी मार्ग में भारी बर्फ जमा, हेमकुंड साहिब नहीं पहुंच सकी गुरुद्वारा की टीम

0
416

श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट की टीम मुख्य प्रबंधक सेवा सिंह के नेतृत्व में श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा तक नहीं पहुंच सकी। यह टीम मुख्य पड़ाव घांघरिया तक ही पहुंच सकी। इसका कारण मार्ग पर बर्फ का जमा होना बताया गया है।

घांघरिया गोविंदधाम में हेलीपैड से लेकर मुख्य बाजार और गुरुद्वारा तक का परिसर बर्फ से पटा हुआ है। हेलीपैड और आसपास ही करीब एक से दो फीट बर्फ जमी है, जबकि हेलीपैड से आगे बाज़ार और गुरुद्वारा तक दो से चार फीट तक बर्फ की मोटी परत जमी है।

घांघरिया से लौटकर मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि अभी हेमकुंड साहिब कोई नहीं पहुंच सका है। घांघरिया से हेमकुंड साहिब-लोकपाल तक ग्लेशियर और बर्फ ही बर्फ है। हेमकुंड साहिब में ही करीब दस फीट तक बर्फ जमा है। मुख्य प्रबंधक के साथ घांघरिया गई टीम में सरदार हरवंश सिंह अशोक सिंह के अलावा स्थानीय अशोक चौहान भी साथ थे।